मधेपुरा, नवम्बर 23 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी करामा चौक स्थित आलमनगर जाने वाली पुल के नीचे झाड़ी से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। किसी ने नवजात शिशु को पुल से नीचे फेंककर चला गया। शनिवार की अहले सुबह चार बजे नवजात शिशु के रोने की आवाज आई। आवाज सुनकर करामा निवासी लक्ष्मण मेहतर वहां पहुंचा तो झाड़ी में नवजात फेंका हुआ था। वे नवजात बच्चा को अपने घर ले आया। यह खबर क्षेत्र में तेजी फैल गयी। बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी। मौके पर पुरैनी थाना से कई पुलिस बल पहुंचे। इस घटना की गहनता से जानकारी ली। उसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दतक ग्रहन संस्थान मधेपुरा की टीम पहुंच कर नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर पुरैनी थाना लाया गया। बच्चे मिलने की सूचना के बाद पुरैनी थाना में लोगों की कपफी भीड़ जमा हो गयी। क...