मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों के उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व दवाई उपलब्ध नहीं रहने से ग्रामीणों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी की लापरवाही से केंद्र में डॉक्टर या एएनएम की उपस्थिति नहीं हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान दुर्गापुर पंचायत के सरकार भवन स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की उपस्थिति नहीं होने से ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। समाज सेवी अरुण देव पासवान, ललन मंडल, विजय ठाकुर सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की उपस्थिति नहीं होती है। उन्होंने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में कई तरह की बीमारी सर्दी, जुकाम बुखार एवं बीपी बढ़ने की समस्या बढ़ रही है। ऐसी परिस्थितियों म...