मधेपुरा, सितम्बर 25 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पंकज घोष ने की। एसडीएम ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि मेला कार्यक्रम के दौरान धार्मिक गीत, मैया जागरण के अलावा अन्य अश्लील कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना होगा। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष रोशन कुशवाहा, निर्मल ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आब्दीन, मुखिया सुरेश ऋषि देव, जवाहर मेहत...