रामपुर, दिसम्बर 18 -- पुरैनिया कला होकर पटवाई-मिलक मार्ग से शाहबाद के लिए सफर सुगम होने लगा है। काफी समय से चल रहे रोड निर्माण को और गति मिलेगी। सरकार ने साढ़े छह लाख रुपए की राशि और जारी कर दी है। पटवाई से वैसे तो शाहबाद के लिए सीधा रास्ता है। लेकिन यदि मिलक-पटवाई मार्ग से पुरैनिया कला और उदयपुर जागीर होते हुए रास्ता चुनें तो दूरी काफी हद तक कम हो जाती है। लेकिन मार्ग की दुर्दशा के चलते यहां चलना आरामदेय नहीं था। लंबे समय से यह मार्ग सुधार की बाट जोह रहा था। पिछले समय में सरकार ने पीडब्ल्यूडी की ओर से भेजे गए मार्ग निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। जिसके तहत काफी समय से काम चल रहा है। करीब 76 लाख रुपए से सड़क बन रही है। करीब साठ लाख जारी हो चुके हैं। बुधवार को शासन ने 6 लाख 56 हजार रुपए की राशि और जारी कर दी। विभागीय अधिकारियों का ...