पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पुरैना में मुनेंद्रपाल पुत्र धर्मपाल के खेत में मानसून सत्र की पहली बोआई की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ इकाई प्रमुख जितेंद्र सिंह जादौन ने किया। किसान मुनेंद्र पाल ने करीब बीस दिन पहले गन्ना प्रजाति सीओएस 18231 की नर्सरी पॉली ट्रे में तैयार कर ली थी, जिसकी तैयार पौध का खेत में रोपण का कार्य प्रारंभ हुआ। खेत पर ही किसानों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संबोधित करते हुए इकाई प्रमुख जादौन ने किसानों को मानसून एवं शरदकालीन बोआई के लाभ के बारे में बताया। किसानों से उन्नति प्रजाति के गन्ने की बोआई करने की सलाह दी गई। इस मौके पर प्रगतिशील किसान देवेंद्र गंगवार, केन हेड प्रदीप राठी, मनोज पांडेय, शिवराज यादव, धनराज सिंह, जीत सिंह, निर्मेष कुमार ...