बिजनौर, अगस्त 3 -- नूरपुर। क्षेत्र के गांव पुरैना अब्दुलरहमानपुर गांव में दंपति की हत्या के बाद तनाव का माहौल बन गया है। गांव में दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर ग्रामीणों द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला और पथराव कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। भीड़ ने पुलिस की सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने शुक्रवार की रात 38 नामजद सहित 150 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब हो कि थाना नूरपुर के गांव पुरैना में बुधवार को दंपति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने गांव के जंगल से दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर पीटा था। पीआरवी के माध्यम से सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह गांव पुरैना पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से मौजूद करीब 100 से अधिक ग्रामीणों...