उत्तरकाशी, अगस्त 17 -- जिले में निरंतर हो रही बारिश के कारण पुरोला करड़ा, धड़ोली मोटर मार्ग पर जगह-जगह धंसने से सेब बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां क्षेत्र के धड़ोली, करड़ा, शिकारू, चालनी व सल्ला के बागवानों की सेब की सेंकड़ों पेटियां मंडी जानें को गोदामों में तैयार हैं तथा जल्दी ही सड़क नहीं खुलने पर बागवानों को सेब की फसल सड़ने की चिंता सताने लगी है। शनिवार से लगातार दिन रात व रविवार दिन भर से जारी मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि से पुरोला सहित अन्य क्षेत्रों में भी मलवा आनें से याता यात बाधित हुआ जिनमें लगातार लोनिवि व पीएमजीएसवाई की जेसीबी लगातार मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करने में जुटे हैं। वहीं बारिश से पुरोला-करड़ा- धड़ोली मोटर मार्ग पर भी करड़ा गांव से दो किलोमीटर पहले लगभग 20 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह धंसने से आवाजाही ठप हो गई...