आदित्यपुर, जून 8 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर 2 मार्ग संख्या 4 स्थित भारत सरकार के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के द्वारा संचालित 1 वर्षीय कंप्यूटर कोर्स में प्रशिक्षित कुल 25 छात्र- छत्राओं को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष्य पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को भविष्य में कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार सम्बंधित मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए कहा कि शिक्षण प्रशिक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हैं, जिसका लाभ समाज के कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएं उठा सकती हैं। गौरतलब है कि संस्थान में एसटी और एससी छात्रों को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा संचालित कंप्यूटर के डाटा एं...