मऊ, दिसम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को उपशिक्षा निदेशक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देश पर जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी डायट प्रवक्ता डॉ संदीप कुमार राय के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में परदहां ब्लॉक के सुनील कुमार तो महिला वर्ग में सुमन राय को प्रथम स्थान मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को नोडल अधिकारी डॉ संदीप राय ने सम्मानित कर हौशला बढ़ाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद आयोजित प्रतियोगिता में जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता शिक्षक-शिक्षिकाओं की अलग-अलग दो वर्गों में योग की प्रतिय...