बागपत, जून 16 -- बागपत पुलिस लाइन में चल रही 29वीं अंतर जनपदीय वार्षिक पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का रविवार को समापन हो गया। पुरूष वर्ग में गौतमबुद्धनगर की टीम विजेता बनी, जबकि महिला वर्ग में गाजियाबाद की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। एसपी और एएसपी ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। बागपत पुलिस लाइन में शुक्रवार को तीन दिवसीय 29वीं अंतर जनपदीय वार्षिक पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई थी। जिसका शुभारंभ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। सर्वप्रथम गाजियाबाद और मेरठ की टीमों के बीच महिला वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें गाजियाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। मेरठ की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। इस तरह गाजियाबाद की महिला टीम ने 2-0 से फाइनल मुकाबला जी...