रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- ब्लूमिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में नौवीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप हुई। इसमें विभिन्न जिलों की टीमों ने दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग में टिहरी और महिला वर्ग में ऊधमसिंह नगर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। सोमवार को ऋषिकेश स्थित ब्लूमिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई नौवीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय नेटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन राज्यमंत्री गिरीश डोभाल ने किया। प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला टिहरी और चमोली जनपद की टीम के बीच हुआ। जिसमें टिहरी ने चैंपियनशिप जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और चमोली की टीम ने सिल्वर पदक जीता। वहीं महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला उधम सिंह नगर और टिहरी जनपद की टीम के बीच हुआ। जिसमें उधम सिंह नगर ने मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया और ...