सोनभद्र, नवम्बर 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से गुरुवार को पुरूष नसबंदी पखवाड़ा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वाहन को सीएमओ डा. पंकज कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी ब्लाकों में प्रचार प्रसार कराया जाएगा। साथ ही ब्लाकों में पुरूष नसबंदी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सीएमओ डा.पीके राय ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वाहन चलाया गया है। सभी ब्लाकों में 30 दिसंबर तक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। कहा कि पुरूष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को तीन हजार रूपये एवं प्रेरक को चार सौ रूपये प्रति लाभार्थी प्रदान किया जाता है। सीएमओ ने कहा कि आम जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में ज...