सासाराम, नवम्बर 26 -- डेहरी, एक संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुग्रह नारायण रोड से ट्रेन में छापेमारी कर 10 किलो गांजा बरामद की है। हालांकि पुलिस को देख गांजा तस्कर भागने में सफल रहा है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि बुधवार को आरपीएफ की टीम को सूचना मिली कि ट्रेन से तस्कर गांजा लेकर अन्यत्र जा रहे हैं। कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार आसूचना इकाई गया के साथ आरपीएफ उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा,आरक्षी अभिमन्यु सिंह व आरक्षी अजीत कुमार, गयाजी के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचे व गाड़ी संख्या 12801 अप पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में आगे की जनरल कोच में लावारिस हालत में पिट्ठू बैग व ए...