जौनपुर, अगस्त 31 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में निर्माण कराने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माण कार्य हुआ हुआ। पुलिस पर महिलाओं की पिटाई का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में लोगों ने सुरेरी करौंदी मार्ग जाम कर दिया। सुरेरी थाना क्षेत्र के अड़ियार गांव के हनुमानगंज बाजार स्थित एक भूमि पर गांव के ही दूधनाथ पुत्र रामसुंदर व शकुंतला देवी पत्नी रामलोचन ने रजिस्ट्री लिया था। कुछ दिन बाद उसी आराजी की चौहद्दी की जमीन गांव निवासी शकुंतला पत्नी त्रिलोचन ने रजिस्ट्री करा ली। दोनों पक्षों की ओर से एक ही आराजी की एक ही चौहद्दी की जमीन रजिस्ट्री करा लेने के बाद से ही दोनों पक्षों में उक्त जमीन के कब्जा करने की जोर आजमाइश होने लगी। इसी दौरान रविवार को त्रिलोचन गुप्ता की ओर से राजस्व व पुलिस टीम की मौ...