रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित द्वितीय रांची जिला मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि साकेत सिंह, आईजी सीआरपीएफ तथा विशिष्ट अतिथि महेश कुमार, कमांडेंट सीआरपीएफ थे। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किए। उद्घाटन स्वागत भाषण रथिन भद्र ने दिया। मौके पर बीएआरडी के सचिव एनके डे, संयुक्त सचिव संदीप सहाय और अन्य पदाधिकारियों मौजूद रहे। प्रतियोगिता के संचालन में उमा रानी पालित, वाशिम, दीपक और तकनीकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। शंभवी बर्मन, सुचीता आर्या, लोलेस केरकेट्टा, कुलदीप तिर्की, राकेश कुमार दास, आवन अली, वीहान किस्कू और कई अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में खिताब जीते। :: विभिन्न श्रेणि...