मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का शुक्रवार को जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के बथुआ स्थित नोडल राजकीय आईटीआई के खेल मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के चारों राजकीय आईटीआई मिर्जापुर, चुनार, छानबे एवं मड़िहान के महिला-पुरुष प्रशिक्षुओं के बीच लीग मैच खेला गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग वॉलीबॉल, महिला वर्ग बैडमिंटन एवं पुरुष एवं महिला कबड्डी में मिर्जापुर और छानबे आईटीआई की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच का शुभारंभ नोडल प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला ने कराया। पुरुष वर्ग वॉलीबॉल में मिर्जापुर, महिला बैडमिंटन में छानबे एवं महिला-पुरुष कबड्डी में मिर्जापुर की टीम फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। इसी तरह से प्रतियोगिता के 100 मीटर पुरुष रेस में मिर्जापुर के छविराज, महिला वर्ग में बबिता बि...