पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। बेनहर पब्लिक स्कूल में जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय सेकेंड मास्टर स्टेट रैंकिग टूर्नामेंट का समापन हो गया। पुरुष वर्ग 40 प्लस में अनिल सेन और महिला वर्ग में पल्लवी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 40 प्लस में अनिल सेन मुरादाबाद प्रथम, सौरभ पोदार आगरा द्वितीय, विशेष चौधरी लखनऊ तृतीय, रोहित सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 45 प्लस वर्ग में डॉ.सैयद फैजान लखनऊ प्रथम, भारत मेहता गौतमबुद्धनगर द्वितीय, सिद्धार्थ खेतान कानपुर तृतीय, रोहताश सिंह मुरादाबाद तृतीय रहे। 50 प्लस वर्ग में दिलीप सिंह मुरादाबाद प्रथम, अमित गुप्ता गाजियाबाद द्वितीय, वीरेंद्र श्रीवास्तव प्रयागराज तृतीय, आलोक तिवारी रेनूकूट तृतीय रहे। 55 प्लस वर्ग में व...