आगरा, जून 1 -- जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय द्वितीय आगरा जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। शास्त्रीपुरम स्थित तिरुपति स्पोर्ट्स अकादमी में हुई प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी आयुवर्ग में खिताब जीतने के लिए खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की। जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि अंडर-9 बालक वर्ग में अभिराज गुप्ता विजेता, रेयांश शर्मा उपविजेता, बालिका वर्ग में संस्कृति शर्मा विजेता, स्वरा उपविजेता बनीं। अंडर-11 बालक वर्ग में सक्षम जिंदल विजेता, ध्रुव कुशवाह उपविजेता, बालिका वर्ग में इनाया फातिमा विजेता, शुभी पाराशर उपविजेता बनीं। अंडर-13 बालक वर्ग में आशेष जैन विजेता, राघव उपविजेता और बालिका वर्ग में पहल गुप्ता विजेता, अनिष्का मिश्रा उपविजेता बनीं। अंडर-15 बालक वर्ग में प्रद्युम अग्रवाल वि...