बरेली, जुलाई 26 -- पुलिस लाइन में आयोजित 73वीं यूपी पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। पुरुष वर्ग में मेरठ जोन और महिला वर्ग में मेजबान बरेली जोन की टीम ने खिताब पर कब्जा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी रमित शर्मा और इंटरनेशनल फुटबालर एवं यूपी फुटबाल के ब्रांड अंबेसडर मनोज जग्गी ने पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। पुलिस लाइन में 21 जुलाई से शुरू हुई फुटबाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की आगरा, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, पीएसी मध्य, पीएसी पूर्वी, पीएसी पश्चिमी, प्रयागराज, वाराणसी और बरेली जोन की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और बरेली जोन की सात टीमें खेल में शामिल रहीं। शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथ...