मधेपुरा, अक्टूबर 5 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। दुर्गा पूजा पर सार्वजनिक युवा शक्ति दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के सौजन्य से खुर्दा में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महोत्सव के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के नेतृत्व में आयोजित खुर्दा महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मेला सचिव विनोद यादव सहित अन्य सदस्यों ने किया। महिला वर्ग के फाइनल में मधेपुरा ने कटिहार को हरा कर विजेता कप कब्जा जमाया। दोनों टीमें 30 मिनट के खेल में 31-31 अंक लेकर बराबरी पर रही। गोल्डन रेड में भी दोनों टीमों को पांच-पांच अंक मिलाकर बराबरी में रही। इसके बाद टॉस कराया गया। मधेपुरा ने टॉस जीतकर रेड किया। मधेपुरा की रेडर ने हासिल कर लिया और टीम फाइनल जीत गई। कटिहार क...