बेगुसराय, मई 8 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 नेशनल फुटबॉल के ग्रुप बी के पुरुष वर्ग में झारखंड ने बिहार को 3-1 से रोमांचक मुकाबले में हराया। यह मैच बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बिहार और झारखंड के बीच मैच खेला गया। वहीं बरौनी खेलगांव में गुरुवार को दिल्ली और मिजोरम के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली और मिजोरम के मैच का परिणाम 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेले गये मैच में बिहार ने पहले हॉफ में 1 गोल किया। बिहार के गोविंद शर्मा ने 11वें मिनट पर एकमात्र गोल किया। दूसरे हॉफ में बिहार की पुरुष टीम की तरफ से कोई गोल नहीं दागा गया। झारखंड की तरफ से पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ जबकि दूसरे हॉफ में उनकी टीम ने शानदार खेल खेलते हुए 3 गोल दागे। झारखंड की ओर से 47वें मिनट पर एरियल कजूर न...