आगरा, जनवरी 15 -- गाजियाबाद ने पुरुष वर्ग व हरदोई ने महिला वर्ग में तृतीय स्व. देवीराम अग्रवाल स्मृति फाइव-ए-साइड राज्यस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। गुरुवार को खेले गए फाइनल मैचों में गाजियाबाद और हरदोई ने मेजबान आगरा को हराया। विजेता बनने पर गाजियाबाद व हरदोई को चमचमाती ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव संजय गौतम ने बताया कि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग के फाइनल में हरदोई व आगरा आमने-सामने थे। इस मैच में हरदोई ने शानदार खेल का परिचय देते हुए आगरा को आसानी से 8-2 से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। हरदोई की तरफ से पायल और जैन ने तीन-तीन, ज्योति ने दो गोल किए। आगरा की तरफ से भूमि और सोनी ने एक-एक गोल किया। सोनी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।...