अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला, पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। पुरुष वर्ग में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अलीगढ़ और महिला सिंगल में लखनऊ, डबल्स में वाराणसी ने अपने नाम किया। समारोह के मुख्य अतिथि कृष्ण पाल सिंह लाला प्रधान जिला अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि विनीत गौतम गौतम प्रबंधक विनीत इंटर कॉलेज, जिला बैडमिंटन संघ सचिव कृष्ण कुमार वार्ष्णेय रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि फाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में अलीगढ़ ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। पुरुष सिंगल में देवांश गोविल अलीगढ़ विजेता तो देवेंद्र ठाकुर झांसी उपविजेता बने। पुरुष डबल्स में प्रदीप चौधरी एवं शिवम यादव अलीगढ़ की जोड़ी विजेता...