रांची, नवम्बर 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का नहीं, बल्कि स्वस्थ परिवार और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम है। परिवार नियोजन की जिम्मेदारी अक्सर महिलाओं तक सीमित रह जाती है, लेकिन अब समय आ गया है कि पुरुष भी समान रूप से इस जिम्मेदारी को साझा करें। स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को आईपीएच सभागार, नामकुम में राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा। मंत्री ने कहा कि नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय है और इसके प्रति समाज में जो गलतफहमियां हैं, उन्हें दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 8500 टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कर्मियों की बहाली की जाएगी। इस अवस...