मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई संस्थान के मैदान पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पुरुष संवर्ग बालीवॉल व कबड्डी में मिर्जापुर,महिला कबड्डी,खो-खो में सोनभद्र,महिला बैडमिंटन में मिर्जापुर विजेता सोनभद्र उप विजेता रही। वहीं पुरुष रस्सा-कसी में मिर्जापुर विजेता,सोनभद्र उप विजेता,महिला रस्सा-कसी में सोनभद्र विजेता और मिर्जापुर उप विजेता रहा। 100 मीटर रेस महिला-पुरुष में सोनभद्र विजेता रही। जबकि डिस्क्स थ्रो की महिला-पुरुष दोनों की बाजी मिर्जापुर के नाम रही। इससे पहले एआरटीओ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर मिर्जापुर आईटीआई के प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला, सोनभद्र के रविंद्र पटेल,छानबे व चुनार आईटीआई के विनोद कुमार व ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.