देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को पुरुष नसबंदी अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान नियोजित परिवार सम्मेलन तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ. सीके शाही द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल एवं प्रभावी स्थायी परिवार नियोजन साधन है। जिसके माध्यम से छोटे और खुशहाल परिवार का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने समाज में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी को परिवार नियोजन की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। सम्मेलन में परिवार नियोजन विषय पर सिविल सर...