बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू किया। महिला अस्पताल में कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने किया। उन्होंने जनजागरुकता के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र से कम से कम एक पुरुष नसबंदी होने पर जिले का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अपर शोध अधिकारी अजय पाल सिंह गंगवार ने किया। इस मौके पर महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी, जिला फैमिली प्लानिंग मैनेजर अरुण कुमार पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...