आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन के तहत शुक्रवार से चार दिसंबर तक दो चरणों में चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया। प्रथम चरण 21 से 27 नवंबर तक जबकि दूसरा चरण 28 से चार दिसंबर तक चलाया जाएगा। सीएमओ डॉ. ननकू राम वर्मा ने बताया कि इस बार विभाग ने जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। पखवाड़े की शुरुआत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में विशेष कैंप लगाकर की गई। मेडिकल टीम ने पुरुष नसबंदी की प्रक्रिया, उसके लाभ और सुरक्षा मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि यह प्रक्रिया सुरक्षित, प्रभावी और पूरी तरह नि:शुल्क है। समाज में अभी भी पुरुष नसबंदी को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। जिन्हें दूर करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ...