जमुई, नवम्बर 24 -- बरहट। निज संवाददाता अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में सोमवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह ने किया। बैठक में सीएचओ, एनएम, आशा फैसिलिटेटर और काउंसलर मौजूद रहे। बैठक में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पुरुषों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुरुष नसबंदी को सुरक्षित, सरल और प्रभावी विधि के रूप में प्रोत्साहित करना है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका ने कहा कि अधिक से अधिक पुरुष पखवाड़े का लाभ उठाएं और सुरक्षित एवं स्थायी परिवार नियोजन विधियां अपनाएं। उन्होंने कहा कि पर...