चित्रकूट, नवम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत जागरूकता के लिए सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। कहा कि प्रत्येक ब्लॉक चिकित्सा इकाई में तीन-तीन एवं जनपद मुख्यालय में दो सारथी वाहन चार दिन तक जागरूकता के लिए चलेंगे। ताकि जनमानस में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता को बढ़ाया जा सके। अभी तक पुरुष व महिला नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थियों की सूची बनाकर पंजीयन किया गया है। सभी सीएचसी, जिला अस्पताल व एमसीएच विंग खोह में नसबंदी कैंप लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...