सहरसा, दिसम्बर 5 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली पुरुष नसबंदी पखवारा के सफल संचालन को लेकर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने हेतु मेला लगाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है दो बच्चों में अंतर रखना ताकि मां और बच्चे स्वस्थ रहे। बच्चों में अंतर रखने के लिए हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की गर्भ निरोधक दवाइयां निःशुल्क मिलती है। अगर दो बच्चे रहेंगे तो उसका लालन पालन सही तरीके से होगा। पुरुष नसबंदी कराने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि बंध्याकर...