सहरसा, दिसम्बर 12 -- महिषी, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को पुरुष नसबंदी पखवारा 28 नवंबर से 12 दिसंबर के सफल संचालन को लेकर रैली सह परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाधार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और नसबंदी में उनकी भागीदारी बढ़ाना है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक परीक्षित कुमार ने छोटा परिवार, सुखी परिवार के संदेश को दोहराते हुए कहा कि दो बच्चों के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतर रखने से परिवार आर्थिक व शारीरिक रूप से अधिक स्वस्थ रहता है। सामुदायिक उत्प्रेरक कमरजहां ने बताया कि महिलाओं की तुलना में पुरुष नसबंदी सरल और सुरक्षित है। उन्होंने नसबंदी पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी ...