बिजनौर, नवम्बर 22 -- स्वास्थ विभाग द्वारा स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार' थीम पर पुरुष नसबंदी पखवाड़े की जिले में शुरुआत हो गई। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के अनुसार यह पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा पहला चरण 21 नवंबर से 27 नवंबर के मध्य और दूसरा चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक फारूख अजीज ने बताया कि पुरुषों में परिवार नियोजन अपनाया सुखी परिवार का आधार अभियान चलाया जाएगा, विभिन्न स्तर पर व्यापक व सघन प्रचार प्रसार किया जाएगा। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पहले चरण में 21 से 27 नवंबर के मध्य मोबिलाइजेशन फेज के अंतर्गत जो भी टीमें इस अभियान से जुड़ी हैं वह प्रजनन स्वास्थ्य को देखते हुए पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां देंगी। जिला पर...