कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक 'पुरुष नसबंदी पखवाड़ा' आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान की शुरुआत करते हुए विनोद दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय परिसर से 26 सारथी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पखवाड़े के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन और पुरुष नसबंदी के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाई जाएगी। बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉकों में नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पुरुष इस प्रक्रिया से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिले में पुरुष नसबंदी का लक्ष्य 30 था, जिसके विरुद्ध 32 पुरुषों ने नसबंदी करा...