शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- चार दिसंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को की गई। अर्बन क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि वाहन शहरभर में परिवार नियोजन से जुड़े स्थायी एवं अस्थायी साधनों जैसे पुरुष व महिला नसबंदी, अंतरा, छाया, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी और कंडोम के बारे में जनजागरूकता बढ़ाएगा। एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव, डॉ. आसिफ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा, इमरान खान, अनिल कुमार गंगवार, पुनिश कुमार, डॉ. योगेंद्र सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...