भागलपुर, नवम्बर 23 -- 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर शनिवार को बिहपुर सीएचसी में आशा और एएनएम कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक आशा और एएनएम को कम से कम दो पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य दिया है। आशा कर्मियों के बीच कुल 340 नई पहल किट का वितरण किया गया, जिन्हें वे नवविवाहित दंपतियों तक पहुंचाएंगी। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार, प्रखंड आशा प्रबंधक शमशाद आलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...