मोतिहारी, नवम्बर 28 -- रक्सौल, एक संवाददाता। रक्सौल पीएचसी में गुरुवार को आशा दिवस पर आशा फेसिलेटरों व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता पीएचसी के प्रभारी डा अमित कुमार जायसवाल ने की। बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गई,जिसमें लो कवरेज पर चिंता व्यक्त की गई। निर्देशित किया गया कि सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट करें । टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वहीं, एम आशा एप्स को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में 21नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित पुरुष नसबंदी को सफल बनाने का निर्देश दिया गया।कहा गया कि सभी आशा इसके लाभ को क्षेत्र में बताएं और अपने अपने पोषक क्षेत्र में टारगेट को पूर्ण करें।इस दौरान फाइलेरिया उन्मूलन को ले कर नाइट ब्लड सर्वे कराने को ले कर चर्चा की गई।साथ ही सभी आशा कार्यक...