मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- मिशन परिवार विकास अभियान में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले मे शनिवार को सारथी वाहन चलाया जाएगा। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा। एसीएमओ डा. दिव्या वर्मा ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमे सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के लाभ बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से शुरू हो गया है, जो चार दिसम्बर तक चलेगा। इसकी जागरूकत...