साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने शुक्रवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन कार्यालय परिसर में पुरुष नसबंदी अभियान 2025 के तहत जनजागरुकता वाहन 'सारथी ऑन व्हील' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन एवं जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण माला ने संयुक्त रूप से किया ।सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल एवं प्रभावी परिवार नियोजन विधि है। इसके प्रति अधिकाधिक पुरुषों को जागरुक करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। "सारथी ऑन व्हील" के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क करते हुए लोगों को पुरुष नसबंदी से जुड़ी भ्रांतियों, इसके लाभों तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। सारथी ऑन व्हील वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के सभी मोहल...