अमरोहा, फरवरी 10 -- जेएस हिंदू पीजी कालेज के पांच दिवसीय वार्षिक-क्रीडा महोत्सव के दूसरे दिन क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, शतरंज और बैडमिंटन का आयोजन हुआ। पुरुष क्रिकेट में जेएस-3 एवं जेएस -4 की टीम ने जेएस-1 एवं जेएस-2 को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। जिसका फाइनल मैच 11 फरवरी को होगा । चेस की पुरुष प्रतियोगिता में 6 राउंड खेले गए। जिसके अंतिम राउंड में मोहम्मद रेहबर ने मोहम्मद हमजा को हराया। दूसरी तरफ महिला प्रतियोगिता में 5 राउंड खेले गए। जिसके अंतिम राउंड में कशिश त्यागी ने अदिति कुमारी को हराया। जबकी महिला बैडमिंटन के संघर्षपूर्ण मुकाबले में लक्ष्मी ने तान्या को 21-15 से हराया । महिला कबड्डी में तनीषा चौधरी की टीम विजेता रही। जबकी पुरुष कबड्डी में मोहम्मद जुनैद की टीम विजेता रही। जबकी पुरुष टेबल टेनिस में शुभ श्रीवास्तव एवं महिला टेबल ट...