पीलीभीत, मई 4 -- बरखेड़ा, संवाददाता। एक परिषदीय स्कूल में महिला साथी अनुदेशक से इश्क फरमाने वाले पुरुष अनुदेशक को एबीएसए ने रामनगर स्कूल से अटैक कर दिया है। वहीं महिला अनुदेशक को पिपरा खास स्कूल भेजा गया है। सोमवार को दोनों अपने नए स्कूलों में ज्वाइन करेंगे। क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में पीलीभीत निवासी एक गैर समुदाय का अनुदेशक तैनात है। उसी स्कूल में एक विशेष समुदाय की महिला अनुदेशक तैनात है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से दोनों में नजदीकियां हैं। 30 अप्रैल को दोनों अनुदेशक स्कूल के एक कमरे में दिखे तो बच्चों ने घर जाकर अपने अभिभावकों को बताया। नाराज ग्रामीणों ने अनुदेशक को बाहर बुलाया और पिटाई कर दी। प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रधानाध्यापक ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई ...