मथुरा, दिसम्बर 16 -- गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर पुरुषोत्तम लाल महाराज का सोमवार को ध्रुवघाट स्थित श्मशान पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके निधन के शोक में छत्ता बाजार बंद रहा। पुरुषोत्तम महाराज का रविवार रात गोलोकवास हो गया था। उनके गोलोकवास का समाचार सुनकर सोमवार को होली दरवाजा, छत्ता बाजार, विश्राम बाजार, यमुना किनारा के बाजार शोक में बंद रहे। बड़ी संख्या में देश-विदेश के अनुयायी इस पीठ के शिष्य हैं। शवयात्रा जब गोपाल मंदिर से शुरू हुई तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल थे। अंतिम संस्कार के समय लोगों की आंखें छलक पड़ीं। छत्ता बाजार समिति के संरक्षकगण दिनेश पाठक, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, महामंत्री विपुल पाठक, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राजेश गोयल, सचिन अरोरा, द...