जहानाबाद, मई 15 -- बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल में बुलाकर खिलाई गई मिठाई जहानाबाद। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से परचम लहराने का काम किया । वर्ग दसवीं में पुरुषोत्तम कुमार 95 फीसदी अंक,अभिषेक राज 94.8 प्रतिशत, संध्या सिन्हा 94.6 प्रतिशत, राजीव कुमार 94.6 प्रतिशत अंक,रूपा कुमारी 94.4 प्रतिशत अंक, पीयूष कांत 93.2 प्रतिशत, पूनम कुमारी 92.4 प्रतिशत अंक,आदित्य राज 91.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल तथा जिले में परचम लहराने का काम किया । जबकि 12वीं में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर के निशा भारती ने 90.3 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही तो वहीं सुमंत कुमार ने 89.5 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि मनीष कुमार न...