कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा। ऑपरेशन सतर्क के तहत सहायक निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में पड़े एक लावारिस बैग से देसी शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, धनबाद सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन से दूसरे बोगी (जनरल कोच) में एक लाल रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में पड़ा है। ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंचने पर जब बैग के बारे में पूछताछ की गई, तो किसी ने उस पर दावा नहीं किया। संदेह होने पर बैग की जांच की गई तो उसमें 30 लीटर देसी शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5,500 रुपये आंकी गई है। बरामद शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...