कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। भारी कोहरे के कारण आज सुबह से रेलवे ट्रेनों की गति प्रभावित रही है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। विशेष रूप से आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सात घंटे 15 मिनट विलंब से चल रही है। इसके अलावा, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दो घंटे 35 मिनट, नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट, मुंबई एलटीटी-गया साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे 9 मिनट और दून एक्सप्रेस 37 मिनट लेट है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे ट्रेन की स्थिति की सूचना ऑनलाइन या रेलवे हेल्पलाइन से लेते रहें और कोहरे के कारण संभावित विलंब को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...