कोडरमा, मई 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । आरपीएफ कोडरमा ने शनिवार को एक व्यक्ति को 2.37 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अशेश्वर राम(पिता प्रयाग भुइयां, सा. असदिया, थाना व जिला चतरा निवासी) के रूप में हुई है। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान कोडरमा-गझंडी रेलवे स्टेशन के बीच अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल कोच में उक्त व्यक्ति को शरीर में छुपाए टेप किया हुआ मादक पदार्थ के साथ संदिग्ध हालत में देखा गया। पूछताछ व उसे खोलकर देखने पर अफीम बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने बताया कि उक्त अफीम को दिल्ली ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब्त अफीम की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार युवक व जब्त अफीम अग्रिम कार्रवाई के लिए कोडरमा जीआरपी को सौंप दिया गया है...