समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- कल्याणपुर। समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क से सटे भट्टी चौक से पुरुषोत्तमपुर पकड़ी जाने वाली मुख्य सड़क जगह जगह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। उक्त गड्ढे में बारिश के पानी का जमाव होने के कारण क्षेत्र के आधे दर्जन गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। मंगलवार को भी उक्त सड़क के पुरुषोत्तमपुर चौक पर डेढ़ से 2 फीट बारिश के पानी लगा जिसके कारण चाय नाश्ते की दुकान सहित अन्य व्यवसायियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों का बताना है कि वर्ष 2024 में उक्त सड़क का निर्माण हुआ था परंतु देख रेख के अभाव के कारण उक्त सड़क जगह जगह टूट कर बेकार हो गई है। इस सड़क से होकर प्रतिदिन भगवानपुर, बखरी, जर्नादनपुर, पकड़ी एवं पुरुषोत्तमपुर आदि कई गांव के लोगों का आवागमन होता है। पुरुषोत्तमपुर में हाट भी लगता है ...