नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Why Women Experience More Knee Problems than men : आपने अकसर महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा घुटनों के दर्द से परेशान देखा होगा, लेकिन क्या आप इसके पीछे का असल कारण जानते हैं ? जी हां, यह बात सच है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में घुटनों की समस्याएं अधिक बनी रहती हैं। जिसके पीछे की असल वजह जानने के लिए हमने बात की, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (गुरुग्राम) के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जयंत अरोड़ा से। डॉक्टर जयंत कहते हैं कि महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा घुटनों में दर्द उनकी शारीरिक संरचना, हार्मोनल बदलाव और बायोमैकेनिकल गतियों से जुड़े कई कारणों की वजह से होता है। ये कारक यह समझने में मदद करते हैं कि एसीएल इंजरी, पटेलोफेमोरल पेन सिंड्रोम और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियां महिलाओं में अधिक सामान्य ...