नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- हार्ट अटैक का खतरा इन दिनों किसी बुखार के जैसा लोगों में फैला हुआ है। महिला हो या पुरुष 40 की उम्र पार होते ही लोगों में दिल के दौरे का खतरा बढ़ रहा है। वर्कआउट के दौरान, डांस करते हुए, गाना गाते हुए, स्पीच देते हुए जैसे कई इवेंट्स में लोगों को अचानक हार्ट अटैक हुआ और फौरन मौत हो गई। ऐसी स्थिती में कार्डियोलॉजिस्ट लगातार लोगों को हार्ट अटैक के लक्षणों, कारणों और डायट को लेकर सचेत कर रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि अगर कोई भी लक्षण दिखे, तो फौरन डॉक्टर के पास पहुंच जाएं। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि शरीर ने पहले से कुछ संकेत दिए, लेकिन लोगों ने उन्हें समझने में देरी कर दी। फोर्टिस के कार्डियोलॉजिस्ट संजय कुमार का कहना है कि पुरुषों और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग होते हैं। ज्यादातर महिलाएं कुछ लक्षणो...