नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- पुरुषों में लो स्पर्म काउंट की समस्या लगातार बढ़ रही है और इसका सीधा असर फर्टिलिटी पर होता है। आज के समय में अनहेल्दी खान-पान, लाइफस्टाइल इसके लिए जिम्मेदार है। कम स्पर्म काउंट के कारण प्रेेग्नेंसी में काफी समस्या आती है और फिर लोग आईवीएफ जैसे तरीकों को अपनाते हैं। इनफर्टिलिटी से बचने और स्पर्म काउंट में सुधार के लिए आप कुछ चीजों को अपना सकते हैं। इस बारे में नागपुर के बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. प्रमोद मधुकर ने कुछ तरीकों के बारे में बताया। उनके अनुसार अगर पुरुष इन तरीकों को रूटीन से फॉलो करते हैं, तो स्पर्म काउंट में सुधार हो सकता है।कम क्यो होता है डॉक्टर मधुकर के मुताबिक, जिन पुरुषों का बीएमआई ज्यादा होता है, जो लोग शराब-सिगरेट पीते हैं और खराब डायट लेते हैं, उन लोगों का स्पर्म काउंट क...